-->
विष्णुगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व मनाया गया अमन चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

विष्णुगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व मनाया गया अमन चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

भानुमित्र संवाददाता।

विष्णुगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को ईद पर्व मनाया गया। प्रखंड के गाल्होवार और खरकी पंचायत के पुरनी केंदूवाड़ीह में मुस्लिम धर्मावलाबियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। जिसमें पुरनी केंदूवाड़ीह में इमाम हजरत मौलाना उस्मान के द्वारा ईद की नमाज अदा कराया गया। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। साथ ही क्षेत्र के अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस अवसर पर इमाम हजरत मौलाना ने कहा कि ईद शांति और भाईचारे का पर्व है सभी गिले शिकवे को भूलकर गरीब हो या अमीर सभी एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक साथ बैठकर सेव व छवियां खाते हैं साथ‌ ही एक दूसरे के साथ खुशियां बाटते है। एक महीने रोजा रखने के बाद आज नमाज अदा कर ईद का त्यौहार मनाया गया। मौके पर सदर हनीफ अंसारी सिग्रेट्री यूसूफ मौलाना ,साजिद शाह, जैनुद्दीन, सफरुद्दीन समीम ,नसरुल्लाह रिजवान अकरम मोहम्मद मोबिन अंसारी शरीफ मेराज अमानुल्लाह सफीक ,तौसीफ, समीउल्लाह, मिनहाज अंसारी ,जाकिर हाजी साहबान करीमुद्दीन अफसर महफूज मुबारक तनवीर सलीम शाहजहान उर्फ चांद इत्यादि भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

0 Response to "विष्णुगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व मनाया गया अमन चैन और खुशहाली की मांगी दुआ "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4