-->
धनबाद का विकास चाहिए तो साफ-स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुने:कार्तिक हाड़ी

धनबाद का विकास चाहिए तो साफ-स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुने:कार्तिक हाड़ी


धनबाद: देश में लोक सभा चुनाव का पर्व मनाया जा रहा है। धनबाद में चुनाव की तिथि 25 मई है।धनबाद शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जिला प्रशासन के साथ - साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी मतदाताओं को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं ताकि इस बार मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत हो।इसी कड़ी में हाड़ी जाति समाज सुधार समिति एक सामाजिक संस्था के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनबाद के मतदाताओं को 25 मई के दिन अपने -अपने बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की है।संस्था की ओर से यह अपील की गई है कि हरेक मतदाता एक साफ -स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चुनाव करें जिससे की राष्ट्र मजबूत हो सके।धनबाद में आज भी बेरोजगारी चरम पर है। डिग्रियां लेकर भी युवा आज नौकरी के लिए दर -दर भटकने को मजबूर है।धनबाद में एक ऐसे सांसद की आवश्यकता है जो बेरोजगारी दूर कर सके। नौकरी के लिए पलायन रुके. उच्च शिक्षण संस्थान धनबाद में स्थापित हो ताकि उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को बाहर दूसरे राज्यों में जाना नही पड़े। स्वास्थ्य व्यवस्था जिले में बेहतर करने की आवश्यकता है। धनबाद व आसपास के जिले के गरीब तबके के लोगों के लिए एसएनएमएमसीएच ही एक मात्र सरकारी अस्पताल है. जहां इलाज की समुचित व्यवस्था नही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करनेवाले सांसद की आवश्यकता आज इस धनबाद को है। इसलिए महत्वपूर्ण है की लोग समझ बुझ कर प्रत्याशी का चुनाव करें ताकि धनबाद की जवळन्त और लंबित मांगे पूरी हो सके।

0 Response to "धनबाद का विकास चाहिए तो साफ-स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को चुने:कार्तिक हाड़ी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4