सिंदरी मस्जिद कमेटी के लोग बीजेपी युवा नेता गौरव वक्ष से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने हरे रंग का इमामा पेश किया और ईद की शुभकामनाएं दीं.
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी:ईद के मुबारक मौके पर सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद दुनिया भर में अमन और शांति बनाए रखने की कामना करते हुए खास दुआ पढ़ी जाती है। धनबाद जिले में बिभिन्न मस्जिदों में अलग - अलग जगहों से आए मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और इसके बाद एक - दूसरे को गले लगाकर ईद की ढ़ेरों बधाइयां दी। वहीं, मीठी ईद पर नमाज पढ़ने के बाद कुछ मीठा खाने का रिवाज भी है, ऐसे में इस खास त्योहार पर घर - घर खीर और सेवइयां बनती हैं। लोग एक - दूसरे के घर जाते हैं, गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई देते हैं और एक - दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं।
इसी उपलक्ष में सिंदरी मस्जिद कमिटी के सचिव सबीर खान उर्फ झपशू, सागर हुसैन, मो. सलमान(पन्नू ), मो. बसीर,मुस्ताक अहमद, अब्दुल रहमान, डुल्लू खान, बबलू खान, दानिश खान, आजाद खान आदि लोग भाजपा के युवा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मिलने पहुँचे, जहाँ हरे रंग का इमामा भेंट किया और ईद की शुभकामनायें दी। जिसके बाद लक्की सिंह ने भी कमिटी के सभी सम्मनित सदस्यों से गले मिलकर ईद की बधाई दी एवं मिठाईया बाटी गई और हमेशा साथ साथ खड़े रहने का वादा किया।
0 Response to "सिंदरी मस्जिद कमेटी के लोग बीजेपी युवा नेता गौरव वक्ष से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने हरे रंग का इमामा पेश किया और ईद की शुभकामनाएं दीं."
एक टिप्पणी भेजें