-->
बैशाकी महासंकीर्तन का आज विधिवद हुआ समापन

बैशाकी महासंकीर्तन का आज विधिवद हुआ समापन

बैशाकी कीर्तन का आज हुआ विधिवद बाघमारा में समापन





भानू मित्र अखबार 
गोड्डा ब्योरो 
मनोज ठाकुर 



लगातार महीने भर चलने वाला टहल संकीर्तन का समापन खूब लगे गुलाल अबीर बांटा गया प्रसाद बाघमारा के ग्रामीणों में काफी रुचि रखने वाले भक्तों ने बताया कि महीने भर संकीर्तन होने से गांव के लोगों में रहता है भक्तिमय अच्छे स्वास्थ्य अच्छे बारिश में खुशियां लाती है वही महीने भर पूरे गांव में घूम घूम कर कीर्तन मंडली को लोगों ने अपने अपने घरों बैठा कर प्रसाद ग्रहण करवाते हैं जिसमे ज्यादा तर बच्चों की सहभागी रहता है कीर्तन मंडली के महंत संतोष कुमार पाल ने कहा कि टहल संकीर्तन में ग्रामीणों की अच्छी सहयोग से हो पाता है संभव उन्होंने कहा कीर्तन भजन होने से होती है मोक्ष की प्राप्ति और लोगों को बैशाकी कीर्तन करने को लेकर किया उत्साहित

0 Response to "बैशाकी महासंकीर्तन का आज विधिवद हुआ समापन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4