एनएसयूआई ने विश्विद्यालय में लगाई "मोहब्बत की दुकान"
सोमवार, 13 मई 2024
Comment
धनबाद: सोमवार को एनएसयूआई धनबाद द्वारा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय में ''मोहब्बत की दुकान" की शुरुआत की गयी।जिसमें युवा न्याय की पांच गारंटी1.भारती भरोसा —केंद्र सरकार के विभागों में खाली 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थाई नियुक्ति की जाएगी।2. पहले नौकरी पक्की —हर ग्रेजुएट एवं डिप्लोमाधारी युवाओं को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाइफेंड के साथ सरकारी प्राइवेट कंपनियों में अप्रेंटिसशिप(नौकरी) की गारंटी।3.पेपर लीक की गारंटी–पेपर लीक रोकने के लिए कानून बनाकर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा आयोजन की गारंटी।4. गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा–गिग वर्कर्स या एप्प बेस्ड कर्मचारी की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।5.युवा रोशनी — रु 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट –अप फंड देकर उद्यमी बनाने की गारंटी।कांग्रेस पार्टी के युवा न्याय पत्र के माध्यम से 30 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति की गारंटी देकर उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है, उसका प्रचार प्रसार किया गया एवं छात्रों को उसके विषय में विस्तार से बताया। तथा हैंड पंपलेट और घोषणा पत्र की प्रति भेटकर लोगों को कांग्रेस के न्याय के संदेश को दिया गया।प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि आज युवाओं को देश के हालात को समझने की जरूरत है और बढ़-चढ़कर देश में बदलाव के लिए वोट करने की जरूरत है हमारी सरकार आएगी तो 30 लाख से अधिक सरकारी खाली पोस्ट को भरेगी,तथा सभी युवाओं को अप्रेंटिस के तहत 100000 रुपया प्रतिवर्ष देने का कार्य करेगी।जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा एनएसयूआई के द्वार मोहब्बत की दुकान लगाकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो के तहत जो पांच गारंटी दी गई है उसे छात्रों के बीच प्रसारित किया गया, तथा छात्रों से आवाहवन किया गया कि अपने बेहतर भविष्य के लिए वोट करें और अपना सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करें। कांग्रेस सरकार में आने के बाद युवा न्याय के तहत सभी बातों पर अमल करेगी और 30 लाख से अधिक सरकारी पदों को भरेगी।विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी न्याय की गारंटी है और युवाओं के साथ पिछले 10 सालों से हो रहे शोषण और अत्याचार को मिटाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस लिया है अब बारी छात्रों की है कि यह कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें, कांग्रेस सरकार में आएगी तो सबसे पहले युवाओं के पास गारंटी ऊपर अमल करेगी और छात्रों को न्याय देने का कार्य करेगी।प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी,जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी,विश्विद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार,जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, बाघमारा विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो, राज रंजन सिंह,अकाश प्रमाणिक, विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार,महताब आलम,उत्कर्ष कुमार,जय प्रकाश यादव,अमन प्रसाद,सोहेल अली,सयुम कुमार,सौरवकुमार,नवनीत कुमार,वकार,प्रिंस सहित दर्जनों एनएसयूआइ के नेता उपस्थित थे।
0 Response to "एनएसयूआई ने विश्विद्यालय में लगाई "मोहब्बत की दुकान""
एक टिप्पणी भेजें