-->
डी ए वी बनियाहीर के सफाई सेवक की मृत्यु पर हंगामा, आश्रित को नियोजन देने पर बात बनी

डी ए वी बनियाहीर के सफाई सेवक की मृत्यु पर हंगामा, आश्रित को नियोजन देने पर बात बनी


धनबाद: डीएवी स्कूल बनियाहीर में कार्यरत 50 वर्षीय सफाई कर्मी पूजा हाड़ी की मृत्यु जेलगोड़ा पुराना हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वेल्लोर अस्पताल में हो गई। मृतक के शव को लेकर स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर झरिया पुलिस पहुंचकर मामले को समझा बूझकर किसी प्रकार नियंत्रण में लिया। इस बात पर कि मृतक के आशिक को ठेका में नियोजन पर रख लिया जाएगा। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति लगभग 30 वर्षों से इस स्कूल में सफाई कर्मी के रूप में सेवा रहे हैं अचानक तीन माह पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी इसके बाद इलाज के तहत चिकित्सकों को दिखाया स्थानीय चिकित्सक ने इलाज के बाद सरायढेला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उनके स्थिति को देखते हुए उचित इलाज के लिए बेल्लूर रेफर्ड कर दिया। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. बातचीत के दौरान स्कूल प्रबंधन ने उन्हें ₹/20000 रुपए अंतिम संस्कार के लिए सहयोग स्वरूप दिया है।

0 Response to "डी ए वी बनियाहीर के सफाई सेवक की मृत्यु पर हंगामा, आश्रित को नियोजन देने पर बात बनी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4