-->
झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक माँगो को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा ..

झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक माँगो को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा ..



रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद:झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक संघ भवन कोकर में संघ के अध्यक्ष आशिष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के कई विचारणीय बिंदुओं पर तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गई । बैठक में झारखंड के तमाम जिलों से संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए थे ।
बैठक का मुख्य बिन्दु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 10 वर्ष से कार्यरत सभी अनुबंध पे कार्यरत कंप्युटर ऑपरेटर,ड्राईवर,मानवदिवसकर्मीयों का स्थाईकरण,6℅ ऊर्जा भत्ता,तकनीकी कर्मियों का 3000/₹ ग्रेड पे,केन्द्रियकृत प्रमोशन जैसे माँगो को लेकर आगे की आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई।
सबों ने सर्वसम्मती से यह प्रस्ताव पास किया की संघ को अपने पूर्व की माँगो को लेकर जोरदार आंदोलन की तैयारी करनी चाहिए।
साथी साथ संघ के राज्य सम्मेलन की तैयारी पर भी चर्चा की गई जल्द ही राज्य सम्मेलन की तिथि तय कर लोगों को सूचित की जाएगी आज की बैठक में राज्य के सभी जिलों से केंद्रीय टीम के पदाधिकारी महामंत्री वरूण सिंह,उपमहामंत्री विनय कुमार, शुसील तुरी,उत्तम पाश्वान,संजीव प्रधान,प्रकाश कुमार,गोविन्द मिश्रा,संजय निराला,अरूण विधार्थी,संजय डे,दसई बेदिया,प्रभात मिश्रा,संजीव राय,अभीषेक कुमार,सुमेश कुमार आदी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे।

0 Response to "झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक माँगो को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा .."

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4