गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
सोमवार, 10 जून 2024
Comment
पाकुड़/ पाकुड़िया :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बन्दना योजना के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के अलावे सलगापाड़ा, गणपुरा, खकसा, बंडीगा, डोमनगड़िया उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न गांवों से पहुंची लगभग 100 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार मंडल के साथ एएनएम नैनसी, अनिता एवं लेब टेक्नीशियन नागेश कुमार ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईभी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जांच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जांचोपरांत आवश्यकता नुसार दवा, विटामिन, आयरन, केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त में वितरण किया गया। मौके पर चिकित्सक ने सबों को सरकारी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी मौजूद थी।
0 Response to "गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें