-->
हाड़ी समाज ने अनुपमा सिंह को इंटक की कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

हाड़ी समाज ने अनुपमा सिंह को इंटक की कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद/ बेरमो: मंगलवार को अनुपमा सिंह को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की केंद्रीय समिति (इंटक) में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हाड़ी समाज के नेताओं एवं सदस्यों ने बेरमो स्थित उनके कार्यालय में पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।हाड़ी समाज के धनबाद जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने कहा की बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की साझा प्रत्याशी के रूप में अनुपमा सिंह ने पूरे धनबाद में कम समय में अपनी कड़ी मेहनत से अपनी लोकप्रिय पहचान बनाई है। चुनाव नहीं जीतने के बावजूद लगातार धनबाद में सक्रिय बनी रहती है और लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहती है यह बहुत बड़ी बात है।अनुपमा सिंह के इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से श्रमिकों के हित और उत्थान की दिशा में अग्रसर विकास होगा।बेरमो कार्यालय में विधायक अनूप सिंह ने धनबाद से पहुंचे हाड़ी समाज के सभी पदाधिकारीओं का स्वागत अभिनंदन किया। अनुपमा सिंह को बधाई देने में राजू हाड़ी, कार्तिक प्रसाद हाड़ी,मनोज हाड़ी,अजय हाड़ी,मन्नू हाड़ी,निवास हाड़ी,अमित हाड़ी, बादल हाड़ी मौजूद थे।

0 Response to "हाड़ी समाज ने अनुपमा सिंह को इंटक की कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4