-->
समीर रवानी ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर धनबाद जिला संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की.

समीर रवानी ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर धनबाद जिला संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की.

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी :दिनांक 23/06/24 को झामुमो धनबाद जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर गाण्डे विधानसभा कि विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन से मिल कर गाण्डे उपचुनाव में जीत कि बधाई दी साथ ही धनबाद जिला संगठन के मजबूती केलिए चर्चा किया।

0 Response to "समीर रवानी ने विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर धनबाद जिला संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की."

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4