सिन्दरी के क्रिकेट खेलाड़ीओ ने केक काटकर मनाया खुशी
रविवार, 30 जून 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिन्दरी:-रविवार की सिन्दरी के क्रिकेट खेलाड़ी ने टी 20 विश्व कप के इंडिया जीत की खुशी में यूथ क्लब शहरपुरा में आतिशबाजी व केक काटकर खुशी जाहिर की टीम का नेतृत्व करते हुए भाजपा नेता व पूर्व क्रिकेटर खेलाड़ी लक्की सिंह ने कहा कि पूरे इंडिया टीम को बधाई की करोड़ो युवाओ का दिल जीतने के साथ साथ अपने देश का नाम रौशन करते हुए टीम एक अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हाशिल की इसके लिए बधाई और इसी खुसी में पूरे देश में एक खुसी का महौल है ।हमलोग भी खुशी मना रहे है।
मौके पर रोहित यादव,विवेक सिंह,किशोर महतो,शौरभ मंडल,रंजन ठाकुर,हीरा कुमार,बब्बन सिंह,महावीर कुमार, राहुल कुमार,अभिषेक कुमार,भास्कर कुमार,रोहित कुमार, राजेश कुमार, सूरज कुमार,बुल्ला कुमार,पिंटा कुमार,अमन कुमार ,विक्की कुमार,विकास कुमार,लालू सिंह,अमृत कुमार,गोलू कुमार,अनिकेत कुमार,पंकज कुमार,आदि खेलाड़ी मौजूद थे।
0 Response to "सिन्दरी के क्रिकेट खेलाड़ीओ ने केक काटकर मनाया खुशी "
एक टिप्पणी भेजें