-->
दो दिनों से हो रहा है बड़ा बास्को के निवासीयो को डायरिया

दो दिनों से हो रहा है बड़ा बास्को के निवासीयो को डायरिया

पाकुड़/अमड़ापाड़ा :- प्रखंड के प्रखंड के डूमचीर पंचायत अंतर्गत बड़ा बॉस्को संथाली टोला में दो दर्जन से ज्यादा डायरिया पीड़ित मरीजों के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गहन स्तर पर मरीज का इलाज किया जा रहा है, सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मेडिकल कैंप लगाकर गांव के डायरिया पीड़ित मरीजों का इलाज और सलाइन किया गया वहीं प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डायरिया पीड़ित मरीजों का हाल-चाल लिया वीडियो ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मरीज के इलाज और दवाइयां में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए इसका खास ध्यान रखा जाए इसके बाद वीडियो ने बड़ा बॉसको गांव पहुंचकर गांव में ही इलाज रथ डायरिया पीड़ित मरीजोक से मरीज से पूछताछ कर उनका हाल-चाल लिया इलाजरत मरीज ने बताया कि पहले से स्थिति में काफी सुधार हो रहा है लेकिन शारीरिक कमजोरी बनी हुई है इस पर वीडियो श्रीमान मरांडी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को आवश्यक दवाइयां एवं ओ आर एस का गोल तत्काल उपलब्ध कारायि जाय ताकि समय रहते मरीजों की स्थिति में सुधार हो सके ।

बीते रविवार को बड़ा बॉसको गांव में डायरिया का मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पता काफी दिनों से कुआं में जमा पानी और झरने के पानी से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं झरने में कई तरह के कीटाणु रहते हैं जिस कारण ग्रामीणों को डायरिया फैलने का खतरा बना रहता है हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है जल्द ही सभी मरीजों को सकुशल घर भेज दिया जाएगा।

0 Response to "दो दिनों से हो रहा है बड़ा बास्को के निवासीयो को डायरिया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4