ऑल इंडिया फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया वीएसएस एंप्लॉयस एसोसिएशन ने हर्ल से एक नया ट्रांसफार्मर T3 के समकक्ष CSR फंड से उपलब्ध करने के लिए आग्रह किया है ,..सेवा सिंह
गुरुवार, 13 जून 2024
Comment
सिंदरी: ऑल इंडिया फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया वीएसएस एंप्लॉयस एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह, ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की
मई के अंतिम सप्ताह में सिंदरी कॉलोनी के जिस बिजली का ट्रांसफार्मर T3 के ब्रेकडाउन होने के कारण करीब 6 दिन तक सिंदरी वासी किल्लत की जिंदगी बिता रहे थे। सभी लोगों ने अपने अपने स्तर से कार्य किया है सेवा सिंह ने कहाऑल इंडिया फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया वीएसएस एंप्लॉयस एसोसिएशन इस कार्य के लिए सर्वप्रथम 3/6/ 2024 को जेवीएनएल महाप्रबंधक धनबाद को पत्र के माध्यम से T3 ट्रांसफार्मर के जले हुए बूस को जल्द से जल्द रिपेयर किया जाय और उन्होंने बताया की फिर पुनः 9 .6.2024 को प्रबंध निदेशक हर्ल को भी पत्र के माध्यम से एक नया ट्रांसफार्मर T3 के समकक्ष CSR फंड से उपलब्ध करने के लिए आग्रह किया है ,जिस पर उपाध्यक्ष हर्ल सहमत हुए हैं । सेवा सिंह ने कहा इन सारी बातों से 11 .6.2024 को पत्र के माध्यम से नए सांसद, धनबाद, ढुल्लू महतो को भी अवगत कराया गया तथा उनसे भी आग्रह किया गया है कि उपरोक्त समस्याओं को देखें और अपने लेवल पर इसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें। जिससे सिंदरी
वाशी राहत की सास ले सके।
0 Response to "ऑल इंडिया फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया वीएसएस एंप्लॉयस एसोसिएशन ने हर्ल से एक नया ट्रांसफार्मर T3 के समकक्ष CSR फंड से उपलब्ध करने के लिए आग्रह किया है ,..सेवा सिंह"
एक टिप्पणी भेजें