03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन,पांच वीएलई प्रति पंचायत ऑनलाइन करेंगे एंट्री
बुधवार, 31 जुलाई 2024
Comment
पाकुड़: राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उपायुक्त ने बताया कि योजना से लाभुकों को जोड़ने को लेकर आगामी 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन होना है। शिविर का सफल संचालन हो इसको लेकर सभी जरूरी कार्य ससमय निष्पादित करेंगे। योजना से संबंधित व्यापक प्रचार – प्रसार सभी सुनिश्चित करेंगे।
निःशुल्क फॉर्म का होगा वितरण
इस योजना के तहत आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी। आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका अपने - अपने क्षेत्र के घर - घर जाकर 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगे। फार्म विभागीय वेबसाइट jharkhand.gov/wcd से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
पंचायत स्तरीय शिविर लगेगा
पाकुड़ : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा। प्रत्येक पंचायतों में आयोजित शिविर आवेदनो को प्रोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे। 03.08.2024 से 10.08.2024 तक शिविर आयोजित होगा। पांच वीएलई प्रति पंचायत ऑनलाइन एंट्री करेंगे। शिविर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन तीन दिनों (11 से 13 अगस्त) के अंदर कराते हुए अगले तीन दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे।
क्या है योजना
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) हेमंत सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम है जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।योजना के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम की हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो।जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर - 2024 तक उठा सकतीं हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो।आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना(पीला रंग का राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।
क्या है सरकार की मंशा
राज्य सरकार ने हाल के दिनों में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाओं को पेश किया इन योजनाओं में महिलाएं केंद्र बिंदु थी और उनके आर्थिक उन्नयन का का विशेष ख्याल रखा गया था। खासकर गरीब तबके की महिलाओं को केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई थी, स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए योजना थी, साथ ही घरेलू महिलाएं जो छोटे-मोटे कामकाज करना चाहती थी उन्हें भी कैसे सहायता मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया था। इन योजनाओं से काफी फायदा भी हुआ जो योजना चली उनमें से प्रमुख है।
0 Response to "03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन,पांच वीएलई प्रति पंचायत ऑनलाइन करेंगे एंट्री"
एक टिप्पणी भेजें