मेडिकल कॉलेज दुमका के सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा सदर अस्पताल, पाकुड़ का किया गया निरीक्षण
बुधवार, 31 जुलाई 2024
Comment
पाकुड़ : मुख्यमंत्री अस्पताल मेंटरिंग योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सरकार एवं विभाग के द्वारा एक अच्छी पहल की गयी हैं जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज दुमका के सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा सदर अस्पताल, पाकुड़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा पाया गया कि कम संसाधनों मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सदर अस्पताल पाकुड़ में दी जा रही हैं। टीम ने कहा कि सदर अस्पताल में और भी सुधार किया जा सकता हैं। टीम द्वारा गैप अनालिसिस किया गया और गैप अनालिसिस में जो कमियां पाई गयी हैं उसको पुरा करने का आश्वासन दिया गया और स्पेशलिस्ट सेवाएं मुहैया कराने हेतु स्पेशलिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी। इस पर क्रमबद्ध तरीके से स्टाफ एवं चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार उपस्थित थे।
0 Response to "मेडिकल कॉलेज दुमका के सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा सदर अस्पताल, पाकुड़ का किया गया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें