परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग के द्वारा "एलिट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ " में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
शनिवार, 13 जुलाई 2024
Comment
पाकुड़ : शनिवार को उपायुक्त, पाकुड़ के आदेशानुसार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के निर्देशानुसार एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक पाकुड़ के नेतृत्व मे जिला पाकुड़ में प्रतिमाह हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर की बढ़ोतरी को देखते हुए एवं जिला के सभी वाहनों चालकों वाहन चलाने के नियम कानून की जानकारी एवं आमलोगों को इस संबंध में जागरूक कराने के उदेश्य से जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा जिला के एलिट पब्लिक स्कूल पाकुड़ सभी विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने, सड़क पर वाहन चलाने के सहित नियम एवं तरीके, हेलमेट का उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति से वहां न चलने,ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया,हिट एंड रन से मिलने वाले मुआवजा के बारे में, गुड़ सेमीरिटर्न (नेक नागरिक) के दायित्व एवं अन्य के बारे में विस्तार से बताया गया एवं अनुपालन करने को लेकर परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा बताया गया कि माह जनवरी-2024 से जून -2024 तक पाकुड़ जिला अंतर्गत कुल-48 सडक दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कुल-48 लोगों की मृत्यु इस सड़क दुर्घटना में हुई है एवं कुल- 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है l जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के द्वारा सड़क परिवहन के सभी नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिज्ञा ली और आगे भविष्य मे परिवहन के सभी नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी नियमों का पालन कराने को लेकर भी सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को प्रतिज्ञा दिलाया गया बारिश के मौसम को देखते हुए वाहनो का सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विधालय के सभी शिक्षक गण , जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह,आईटी अस्सिटेंट अमित कुमार राम एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे l
0 Response to "परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग के द्वारा "एलिट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ " में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें