धनबाद सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया, जिसके लिए मिशन एयरपोर्ट धनबाद ने आभार जताया
मंगलवार, 2 जुलाई 2024
Comment
धनबाद:दिनांक2/7/2024 को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की आपात बैठक मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के नया बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित हुई।
सभी उपस्थित सदस्यों ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मिलकर धनबाद में एयरपोर्ट बने इसके लिए प्रयास करने का आग्रह किया, ज्ञापन दिया उसके लिए तमाम धनबाद वासियों की ओर से दिल से शुक्रिया आभार व्यक्त किया है।
मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की चाहत है कि जनता, जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास से ही धनबाद वासियों का सपना पूरा होगा।
की बैठक में निर्णय लिया गया
04/07/24 को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की एक बैठक आयोजित होगी। जिसमे आगे के कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की जाएंगी।
और 07/07/24 को सांसद से मिलकर उन्हें इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद देते हुए।14/07/2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम नागरिक अभिनंदन सह दायित्व ग्रहण समारोह की जानकारी देते हुए । उन्हे सादर आमन्त्रित करते हुए। उनसे समय तय कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।
अगर सांसद ने अपनी उपस्थिति के लिए हा कर दी तो 14/07/24 को सभी के सहयोग आशिर्वाद सलाह मार्गदर्शन के साथ
नागरिक अभिनन्दन सह दायित्व ग्रहण समारोह सफलता पूर्वक आयोजित करना है।
उपस्थित सदस्य अनिल कुमार जैन, मनीष जैन, अशोक चौधरी, सुनील सिंह रवि केशरी, विजय कुमार शर्मा, राजेंद्र रजवार इत्यादि। थे
0 Response to "धनबाद सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया, जिसके लिए मिशन एयरपोर्ट धनबाद ने आभार जताया"
एक टिप्पणी भेजें