संत मैरीस स्कूल अगिया मोड में दर्जनों पेड़ों का किया गया हत्या विभागीय लापरवाही का भेंट चढ़ा दर्जनों पेड़
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024
Comment
संत मैरीस स्कूल अगिया मोड में दर्जनों पेड़ों का किया गया हत्या
रिपोर्ट मनोज ठाकुर
भानू मित्र अखबार
गोड्डा ब्योरो
लगातार पेड़ काटने का सिलसिला संत मेरिज स्कूल अगिया मोड में कई महीने से चल रहा है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा मौन धारण किया गया है वैसे तो वन कर्मी सभी क्षेत्रों में कैटल गार्ड के रूप में बहाल किया गया है लेकिन सब की आंखों में पट्टी बंधी हुई है यही संत मेरी स्कूल में लगभग 6-7 महीने पूर्व में कई पेड़ों की हत्या कर बड़े भवन निर्माण किया गया लेकिन आज वन विभाग कर्मी जब प्रिंसिपल से पूछने गया पेड़ क्यों कटवा रहे हो तो साफ तौर पर जवाब दिया कि मुझे पता नहीं वन कर्मी द्वारा पूछा गया पेड़ कटवाने का एनओसी आपने लिए हो लेकिन साफतौर पर इनकार करते हुए कहा कि मुझे जानकारी नहीं है एक तो पर्यावरण को बचाने के लिए लोग हजारों लाखों की संख्या में पेड़ लगाते हैं लेकिन इस विद्यालय में लगातार पेड़ काटने की सिलसिला चल रहा है विभाग की लापरवाही से दर्जनों पेड़ों की हो रही है हत्या आपको जानकारी के अनुसार बता दें कि जिस जगह पेड़ कट रहा है वहां से महज 500 मीटर दूरी पर देवडांड थाना रहने के बावजूद भी पेड़ कटवाने से नहीं रोक पाए और कई पेड़ों की कर दिया गया हत्या विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा मनमानी ढंग से अपने मर्जी के हिसाब से वन विभाग के बिना एनओसी के ही दर्जनों पेड़ काट रहे आखिर इसकी जिम्मेदार कौन है
0 Response to "संत मैरीस स्कूल अगिया मोड में दर्जनों पेड़ों का किया गया हत्या विभागीय लापरवाही का भेंट चढ़ा दर्जनों पेड़"
एक टिप्पणी भेजें