सिंदरी में कम नहीं हो रहा चोरों का आतंक, शिक्षका के घर से 15 लाख की चोरी
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
Comment
सिंदरी आवास संख्या एफ/53 रोहराबांध की रहने वाली डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह की शिक्षिका पामेला गोयल के घर पर अपराधियों ने रविवार की रात धावा बोला। अपराधियों ने 50 हजार रुपए नकद सहित 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। घटना रविवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच की है। शिक्षिका घर में अकेली रहती है। इधर, सूचना पाकर सिंदरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। भुक्तभोगी शिक्षिका ने लिखित आवेदन सिंदरी थाने और ऑनलाइन भी दे चुकी है। शिक्षिका ने बताया कि सिंदरी एसडीपीओ को भी घटना की जानकारी दी गई है। वह दूसरे कमरे में सो रही थी। रात में अपराधी रसोई के पिछले दरवाजे को तोड़कर सीधे मेरे घर में घुस गया और ड्राइंग / लिविंग रूम के अंदर जाकर अलमारी में रखे सामान चोरी कर लिए शिक्षिका ने बताया कि जब सुबह उठी तो बत अलमीरा खुला पाया। देखा तो जेवरात व नकदी गायब थे। इन उसने इसकी तुरंत सूचना सिंदरी पुलिस को दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की जानकारी मिली। सीसीटीवी की कैमरे में चोर का निचला हिस्सा एवं हाथ दिखाई दे रहा कमरे में। हालांकि चोर का चेहरा नहीं आया है। चोरी हुए सामान में नकद 50 हजार, सोने की चूड़ियों 1 सेट, सोने की नोधे बालियां 4 जोड़ी, हीरे की बालियां 2 जोड़ी, सोने की ग/ अंगूठियों 6, हीरे की अंगूठियों 5, सोने के कंगन 2, हीरे बारी का कंगन 1, सोने की चेन 3, सोने का पेंडेंट 4, डायमंड कर उन् पेंडेंट 2, चांदी की पायल 2 आदि जेवरात वारदात की जानकारी मिली है,भूपेंद्र प्रसाद राउत, सिंदरी डीएसपी।ने कहा मामले का उद्भेदन होगा सिंदरी में चोरी की घटना की सूचना हमें मिली है। सिंदरी इंस्पेक्टर घटना स्थल पर गए थे। उनसे इस मामले की जानकारी लेंगे। चोरी की घटना पर हर हाल में अंकुश लगाना है। पीड़ित को न्याय मिलेगा। मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाएगा। अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
0 Response to "सिंदरी में कम नहीं हो रहा चोरों का आतंक, शिक्षका के घर से 15 लाख की चोरी"
एक टिप्पणी भेजें