जिले के सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना " हेतु आवेदन हो रहे प्राप्त
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
Comment
जिले के सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना " हेतु आवेदन हो रहे प्राप्त
भानू मित्र अखबार
गोड्डा ब्योरो
मनोज ठाकुर
योजना को लेकर महिलाओं में देखा जा रहा है, खासा उत्साह
जिले के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के चिन्हित केंद्र पर 3395 आवेदनों को किया गया है ऑनलाइन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना " हेतु जिले के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया गया है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने प्रखंड क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थित तरीके से कैम्प के संचालन को लेकर सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सुचारू रूप से कैंप का संचालन किया जा सके।इस विशेष कैम्प के तहत् जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि शत प्रतिशत लाभुकों को उक्त योजना के संबंध में जागरूक करते हुए विशेष कैम्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं। ज्ञात हो की अब 15 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर सुयोग्य लाभुक आवेदन कर सकते हैं।
झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के उद्देश्य से प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दिए जाएंगे। उक्त योजना के सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु जिला अंतर्गत 201 पंचायतो एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी स्थानों में विशेष कैम्प 15 अगस्त तक प्रतिदिन लगाए जाएंगे। आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों से अबतक कुल 3395 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की गई है।
मंईयां सम्मान योजना" के तहत् पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत भटोन्धा एवं हरियरी पंचायत एवं गोड्डा प्रखंड अंतर्गत पांडूबथान पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा भटोन्धा, हरियारी पंचायत भवन एवं पांडूबथान पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त शिविर में उपस्थित आवेदिकाओं से संवाद करते हुए विधि व्यवस्था से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविर में पहुंचने वाली आवेदिकाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हों यह सुनिश्चित करने को कहा साथ ही साथ शिविर में प्रयाप्त संख्या में बैठने के लिए कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने में आ रही तकनीकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत जिले की सभी योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए अब आगामी 15 अगस्त तक सभी पंचायत भवन व शहरी क्षेत्र केविभिन्न वार्ड में शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शिविर के सफल संचालन का निर्देश दिया, ताकि शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को झारखण्ड "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा जा सके।कोई भी योग्य लाभुक आवेदन जमा करने से वंचित ना रहे।
आज तीसरे दिन आयोजित विशेष कैम्प में काफी संख्या में महिलाएं निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर उत्साहित और अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए दिखीं। साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमन्त सोरेन का आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत प्रखंडों के सभी पंचायत भवन व शहरी क्षेत्रों के वार्ड में आयोजित शिविर में 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को झारखण्ड "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" से जोड़ा जा रहा है।झारखंड "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट किया जाएगा।
0 Response to "जिले के सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना " हेतु आवेदन हो रहे प्राप्त"
एक टिप्पणी भेजें