धनबाद निकाय चुनाव में हो रही देरी से नाराज़ धननि पार्षदों का ग़ुस्सा फुटा.. सैकड़ों की संख्या में मशाल लेकर उतरे .....सड़क पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबजी
गुरुवार, 1 अगस्त 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: गुरुवार संध्या धनबाद निकाय चुनाव में पांच वर्षों की देरी पर धनबाद के 55 वार्डो के पार्षदों का ग़ुस्सा सडक पर देखने को मिला। पुर्व मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल की अगुवाई में पार्षदो और समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या मे हाथों में मशाल लिए बरटांड से रंधीर वर्मा चौक तक हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुस्से का इजेहार किया ।वहीं मशाल जुलुस के दौरान पुर्व मेयर और पार्षदों ने झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए निकाय चुनाव नहीं करवाना सरकार की विफलता और निजी स्वार्थ बतलाया। साथ ही निगम क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियो को लेकर भी सवाल खड़े किए।
0 Response to "धनबाद निकाय चुनाव में हो रही देरी से नाराज़ धननि पार्षदों का ग़ुस्सा फुटा.. सैकड़ों की संख्या में मशाल लेकर उतरे .....सड़क पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबजी"
एक टिप्पणी भेजें