मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 116 पत्रकार व उनके परिवार वालों ने कराया स्वास्थ्य जांच
रविवार, 8 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद। रविवार को नवनिर्मित धनबाद प्रेस क्लब में रणधीर वर्मा चौक के समिप धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन के द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें एसजेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों में डॉक्टर अर्पण दास गुप्ता(आरएमओ), डॉ बरखा रत्नम (इमरजेंसी मेडिकल), डॉ दिलीप कुमार सिंह ओप्थलमोलोजिस्ट, अरत्रिका घोषाल व अन्नू कुमारी के द्वारा 116 पत्रकारों व उनके परिवार वालों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ईएनटी, बीसीजी, पल्स का जांच किया। मर्ज के अनुसार पत्रकारों को उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श दी गई।पत्रकारों ने जनरल चेकअप के अलावा आंखों का भी चेकअप कराया। इस दौरान चिकित्सकों के द्वारा कुछ पत्रकारों को मर्ज के अनुसार टेस्ट भी प्रिस्क्राइब किया गया ।लिखे हुए टेस्ट पर एसजेएस अस्पताल के द्वारा पूर्व घोषणा के अनुसार विशेष छूट दी जाएगी। मेगा हेल्थ चैकअप कैंप में एसजीएस हॉस्पिटल सत्यम राय के अलावा पीआरओ स्वाति श्रीवतास्तव, मार्केटिंग के निर्मल चंद्र सेन, आलोक मोदक, स्टाफ मो. आजाद की सक्रिय भूमिका रही।प्रेस क्लब प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद,वरीय उपाध्यक्ष शशि राय,कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष में अमर प्रसाद, बलवंत कुमार,सुरेंद्र यादव, शरद पांडे, प्रतीक पोपट,सचिव में संजय चौरसिया,मोहन गोप, चंदन दास, नवीन राय, राममूर्ति पाठक के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में विक्की प्रसाद, गोपाल प्रसाद, रोशन सिन्हा, बीपीन रजक, कन्हैया कुमार,शिल्पा सिंह एवं संभवी सिंह की अग्रणी भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन समिति ने सभी धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि यह पत्रकारों के लिए और उनके स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम किया गया है क्योंकि पत्रकार अत्यधिक कार्य के कारण अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं इसलिए इस तरह का कैंप लगाकर उनका उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करने की एक कोशिश की गई है। इस दौरान प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि धनबाद प्रेस क्लब के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी के तरफ से यह पहला हेल्थ कैंप का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे सभी पत्रकार व उनके परिवार वाले लाभान्वित हो रहे हैं निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम को समय-समय पर कराया जाएगा जिससे पत्रकार अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। उन्होंने यह भी कहा कि एसजेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तरफ से जो पत्रकारों के लिए योगदान दिया गया है वह काफी सराहनीय है। इसके बाद भी स्वास्थ्य कैंप के अलावा पत्रकारों के लिए अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
0 Response to "मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 116 पत्रकार व उनके परिवार वालों ने कराया स्वास्थ्य जांच"
एक टिप्पणी भेजें