सिंदरी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, हिंदी परीक्षा रद्द करने की मांग
गुरुवार, 26 सितंबर 2024
Comment
सिंदरी कॉलेज के स्नातक चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें हिंदी विषय की परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान पूछे गए कई प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के थे, जिससे छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से, MN-1B और MN-2B विषय के प्रश्न पत्रों में बदलाव की वजह से छात्र भ्रमित हो गए और परीक्षा सही ढंग से नहीं दे पाए।
छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, जिसमें परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की गई। छात्रों का यह भी आरोप है कि जिनके पास मोबाइल फोन थे, उन्हें नकल का मौका मिला, जबकि जिनके पास फोन नहीं था, उनके उत्तर पत्रिका ले ली गई, जिससे कई छात्रों को अन्याय का सामना करना पड़ा।
ज्ञापन में छात्रों ने हस्ताक्षर कर अपनी बात रखी में विचित्र फर्मार, मोहम्मद खालिद रफ़ियुल, साहिल कुमार, मनीषा कुमारी, नंदना कुमारी, मधुमिता सरकार, मोहम्मद मजाहिदुल काज़ी, प्रीति कुमारी, सुमन कुमारी, मोहम्मद जबरान, काजल कुमारी वर्मा, पलक सिंह, आंती तूरे, शिल्पी कुमारी, गाय हुमासी, कोमल कुमारी, और कमल बाग शामिल हैं।
छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन इस अनुचित स्थिति पर संज्ञान लेकर परीक्षा रद्द करे और जल्द से जल्द नई परीक्षा आयोजित करे।
0 Response to "सिंदरी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, हिंदी परीक्षा रद्द करने की मांग"
एक टिप्पणी भेजें