-->
न्यूरोसर्जरी तथा सड़क दुर्घटना मैनेजमेंट विभाग को अनुभवी चिकित्सक व मॉडर्न इक्विपमेंट्स से सुसज्जित किया है : डाॅ प्रवीण श्रीनिवास।

न्यूरोसर्जरी तथा सड़क दुर्घटना मैनेजमेंट विभाग को अनुभवी चिकित्सक व मॉडर्न इक्विपमेंट्स से सुसज्जित किया है : डाॅ प्रवीण श्रीनिवास।

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग जब बडे- बडे शहरों के मुकाबले में अपने शहर व जिला में ही उच्च स्तरीय इलाज और सर्जरी उपलब्ध होता है। तो मरीजों को काफी सहूलियत एवं समय की बचत के साथ- साथ ससमय इलाज व सर्जरी करवाकर राहत भी मिलता है। हजारीबाग मिशन रोड रविन्द्र पथ पर अवस्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग द्वारा संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज के मस्तिष्क का सफल सर्जरी हुआ। विगत सप्ताह विष्णुगढ़ निवासी तुलसी प्रसाद का सड़क दुर्घटना में मस्तिष्क की हड्डी टूट कर ब्रेन के अंदर चली गई थी। जिसके कारण मस्तिष्क में काफी रक्त का स्राव हो रहा था। आनन- फानन में मरीज को बेहोशी की हालात में संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल भर्ती कराया गया। न्यूरोसर्जन डाॅ विराट हर्ष, क्रेनियोफेशियल सर्जन डाॅ रंजीत एवं एनीस्थिटिस्ट डाॅ सुप्रभात के नेतृत्व में मस्तिष्क का सफल सर्जरी किया गया। डाॅक्टर्स एवं ओटी असिस्टेंट की टीम ने मरीज का मस्तिष्क की खोपड़ी खोलकर इकट्ठा रक्त को हटाया जिससे ब्रेन में पल्सेशन वापस आया और ऑक्सिजनेशन पूरा हो गया। खुली खोपडी को वापस टाइटेनियम के मेस प्लेट और स्क्रू के सहायता से फिक्स कर दिया गया। इस प्रकार शतप्रतिशत फंक्शनल और एसथेटिक रिकवरी हुई। मस्तिष्क के सफल सर्जरी से मरीज के संबंधियों में खुशी की लहर दौड़ पडी एवं जीवनदाता के रूप में अस्पताल एवं डाॅक्टर्स की टीम का आभार व साधुवाद जताया।
मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा आज के हाई स्पीड सड़क दुर्घटना में हेड इंजरी से काफी जाने चली जा रही है। इसका प्रमुख कारण है गोल्डन अवार् में न्यूरोसर्जिकल सुविधा का न मिलाना। आरंभिक मिनट में चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर हेड इंजरी से मरने वालों की संख्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। नवादा, कोडरमा ,चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ व अन्य आसपास के जिलें के किसी भी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में न्यूरोसर्जरी तथा सड़क दुर्घटना मैनेजमेंट के अन्य विभाग को अनुभवी चिकित्सक व मॉडर्न इक्विपमेंट्स से सुसज्जित किया है। कुछ दिनों में एडवांस्ड ट्रमा लाइफ सपोर्ट सुविधा से इक्विप्ड एम्बुलेंस अपने अस्पताल में उपलब्ध करेंगे। जिसमे हमारे  अनुभवी चिकित्सक दुर्घटना स्थल पर ही   गोल्डन आवर में एमरजैंसी मैनेजमेंट कर सकेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना के कारण होने वाले मौत के आंकड़ों को काफी हद तक कम करने का सकारात्मक पहल करेंगे।

0 Response to "न्यूरोसर्जरी तथा सड़क दुर्घटना मैनेजमेंट विभाग को अनुभवी चिकित्सक व मॉडर्न इक्विपमेंट्स से सुसज्जित किया है : डाॅ प्रवीण श्रीनिवास।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4