बरकट्ठा विधानसभा बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा :— अनूप भाई मुक्त अखबार वितरण केंद्र किया शुभारंभ :-अनूप भाई।
शुक्रवार, 27 सितंबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग शुक्रवार को बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत इचाक प्रखंड मे इचाक बाजार राजू चाय दुकान एवं विकास होटल और इचाक प्रखंड के करियातपुर चौक पर कृष्णा होटल एवं अशोक मेडिकल में भाजपा नेता अनूप भाई के सौजन्य से लोगों को निशुल्क दिया जाएगा जिसका आज विधिवत मुफ्त अखबार वितरण केंद्र का उद्घाटन कर शुभआरंभ किया गयाकिया गया जिसमें झारखंड के सभी अखबार निशुल्क प्रत्येक दिन वितरण किया जाएगा जिस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनूप भाई ने कहा कि पड़ेगा बरकट्ठा विधानसभा तभी बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा किनारा के साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत हर घर पौधा अभियान चलाया और अब मैं आज का अखबार वितरण केंद्र खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर अखबार नहीं पहुंचता है और लोग नहीं खरीद पाते हैं वैसे स्थान पर निशुल्क के अखबार दिया जाएगा जिससे फायदा होगा कि लोगों में प्रत्येक दिन का जिला राज्य एवं देश दुनिया का सूचना मिल पाएगा और बच्चों को भी अखबार के माध्यम से अन्य को प्रकार का ज्ञान ले पाएंगे तीनों स्थान पर मुख्य रूप से उपस्थित राजू कुमार ,अवधेश चंद्रवंशी ,अरुण कुमार, विकास गुप्ता, नंदकिशोर, कृष्ण प्रसाद मेहता, बद्री प्रसाद मेहता, बधन प्रसाद कुशवाहा,, कालेश्वर राम, शंकर साव, अशोक कुमार निराला, बालेश्वर साव, बधन कुशवाहा, सुधीर पांडे, राजेश गुप्ता, डब्लू कुमार मेहता, चतर्गुन महतो, राहुल कुमार, मोहन कुशवाहा, नारायण राम, रंजीत कुमार, बबन कुमार, रघु महतो, सुमित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Response to "बरकट्ठा विधानसभा बढ़ेगा बरकट्ठा विधानसभा :— अनूप भाई मुक्त अखबार वितरण केंद्र किया शुभारंभ :-अनूप भाई।"
एक टिप्पणी भेजें