-->
एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने संसद को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा बिजली संबंधित समस्याओं से किया रूबरू

एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने संसद को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा बिजली संबंधित समस्याओं से किया रूबरू

सिंदरी:एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने धनबाद संसद ढुल्लू महतो से सिंदरी रोड़ाबांद, अंबेडकर चौक में  सोल  ओढ़ा कर उनका स्वागत किया एवं सिंदरी की समस्याओं तथा इपीएस 95 के संबंध में साथ-साथ स्वागत पत्र प्रस्तुत एसोसिएशन के सचिव उमाशंकर सिंह के उपस्थिति में दिया गया, साथ में आरसी प्रसाद, जागेश्वर पंडित, आनंदी प्रसाद, पी एन सिंह सुनील सिंहा दामोदर दुबे इत्यादि उपस्थित थे ।उन्हें सिंदरी के टूटे-फूटे सडको , स्वास्थ्य संबंधी, शिक्षा संबंधी, बिजली संबंधित समस्याओं से रूबरू किया गया। व्यस्त कार्यक्रम के चलते अधिक समय नहीं दे पाए, क्योंकि उन्हें एफसीआई प्रबंधन से आवास संबंधित समस्याओं पर बातचीत करनी थी।

0 Response to "एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने संसद को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा बिजली संबंधित समस्याओं से किया रूबरू "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4