-->
सिंचाई कुप हुआ भ्रष्टचार के शिकार

सिंचाई कुप हुआ भ्रष्टचार के शिकार

अमड़ापाड़ा :  प्रखंड क्षेत्र के जमुगडीया पंचायत अंतर्गत कमारटोला में एक सिंचाई कुप का निर्माण किया गया है जिसका योजना संख्या :- 173/IG/2033,24 एवम 
योजना कोड :- 7080902668707
प्र• राशि - 396000 मजदूरी दर - 225 /- 
अभिकर्ता ग्राम पंचायत के द्वारा इस काम को किया गया है ,आलबिनुस मुर्मू के जमीन पर 
कार्य इस्टीमेट के अनुसार नहीं हुआ है । काम सिंचाई कुप पूर्व दिशा के तरफ नीचे फट गया है और पश्चिम दिशा में कुआं के चारों तरफ मिट्टी से भर दिया गया है देखने से पता चल रहा है इसी वर्ष उक्त कुआं धंस जाएगा यह कार्य पंचायत भवन से कुछ ही दूर पर किया गया है । इसका बोर्ड को किसी व्यक्ति के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया इसे यह प्रतीत होता है ,भ्रष्टाचार कितने चरमपर चल रहा है यह जांच का विषय है। विभाग इस संबंध में जल्द उच्च स्तरीय जांच करें तो यह पता चल जाएगा की वास्तविकता क्या है

0 Response to "सिंचाई कुप हुआ भ्रष्टचार के शिकार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4