-->
सिंदरी:युवा अम्बेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन

सिंदरी:युवा अम्बेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी : दिनांक 7 सितंबर 2024 को रोड़ाबांध अंबेडकर चौक सिंदरी में युवा अंबेडकर विचार मंच का नया टीम गठित हुआ। अध्यक्षता भोला पासवान एवं शिवपूजन राम के नेतृत्व में नए टीम का चुनाव हुआ। संरक्षक पद पर भोला पासवान शिव पूजन राम राजेश पासवान और राजन कुमार चंचल बलवीर जयदिए उर्फ बिल्लू को मनोनीत किया गए।
 ओर जिसमें सर्वसम्मति से युवा अंबेडकर विचार मंच की अध्यक्ष बुधन राम को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष जितेंदर शर्मा एवं प्रकाश कुमार को मनोनीत किया गया सचिव रविंद्र प्रसाद एवं उप सचिव सुभाष बाउरी को मनोनीत किया गया। संगठन मंत्री मुस्ताक हुसैन को मनोनीत किया गया l सांस्कृतिक मंत्री विक्रम पासवान को मनोनीत किया गया। मीडिया प्रभारी गणेश पासवान को मनोनीत किया गया।
बुधन राम ने मंच को संभालते हुए कहा कि मैं अपनी अध्यक्षता में युवा अंबेडकर विचार मंच को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक तन मन धन से कार्य करूंगा और युवा अंबेडकर विचार मंच को आगे बढ़ाने का कार्य करूंग। बुधन राम के अध्यक्ष बनते ही लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास )के यूवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी माला पहना कर बहुत बहुत बधाई दिया और उनहो ने कहा की बुधन राम की अध्यक्षता में युवा अंबेडकर विचार मंच बहुत ही आगे बढ़ेगा और अच्छा चलेगा। साथ ही कांग्रेस के विदेशी सिंह और दिलीप मिश्रा भी उनका बहुत जोर दार स्वागत किया। भाजपा के गणपति बाउरी ने भी उनका स्वागत किया। भोला तुरी, संजय राम विकाश कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार , संतोष श्रीवास्तव राजकुमार ठाकुर, सोनू कुमार सुमीत बाउरी रोहित बावरी रीसी बाउरी अनीश कुमार राम सागर कुमार शर्मा मौके पर मोजूद रहे।

Related Posts

0 Response to "सिंदरी:युवा अम्बेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4