हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने की हवाई फायरिंग क्षेत्र में छाया है दहशत।
गुरुवार, 26 सितंबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता अनुज दास की रिपोर्ट
केरेडारी अज्ञात अपराधियो द्वारा टंडवा केरेडारी मुख्य पथ दमहा बागी कर्बला के पास क्विपकेयर साईट कार्यालय में आज दोपहर डेढ़ बजे दिन दहाड़े ऑफिस में घुस कर चार राउंड फायरिंग कर जमकर मचाए उत्पात।जिसमें ऑफिस में रखे लैपटॉप के ऊपर गोली चलायी।लैप टॉप से गोली पार करते हुये ऑफिस कर्मी जावेद के कनपटी से पार कर हो गयी।वह बाल बाल बच गया।इसके बाद बाहर दो राउंड फायरिंग करते एव संजय नामक व्यक्ति को खोजते एक काली रंग के पल्सर से टंडवा फॉर लाइन होते फरार हो गये।फायरिंग की सुचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी अजित कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर एक गोली तीन खोखे बरामद किया है।पुलिस ने बताया की घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।शीघ्र अपराधी पुलिस के हाथो सलाखों तक पहुंचाया जायेगा।इधर घटना के बाद केरेडारी क्षेत्र कोल व्यवसायियो ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल है।
0 Response to "हजारीबाग में अज्ञात अपराधियों ने की हवाई फायरिंग क्षेत्र में छाया है दहशत।"
एक टिप्पणी भेजें