ट्रेक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
शनिवार, 21 सितंबर 2024
Comment
तीनपहाड़: थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमगाछी सालगची रोड पर शमपुर झरना पुलिया के पास शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पर पैदल जा रही एक पहाड़िया महिला की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य महिला घायल हो गई है जानकारी के अनुसार धमधनिया पहाड़ के गांधी पहाड़ी 48 वर्ष और सुंदरमुनी पहाड़ी 52 वर्ष दोनों पैदल सालगाछी जा रही थी इस दौरान तेज गति से इट लोड ट्रैक्टर नीमगाछी की तरफ से शार्मपुर जा रहा था शामपुर झरना पुलिया के पास संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर पलटी मार दिया हादसे में गांधी पहाड़ी ट्रैक्टर के नीचे दब गई उसके साथ सड़क पर जा रही सुंदरीमुनी पहाड़िया घायल हो गई उधर घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर शाहरुख एस आई नारद गहलोत और संजय दुबे मौके पर पहुंच कर घायल महिला को राजमहल अस्पताल भेज दिया जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाकर नीचे से दबी महिला को बाहर निकल गया हालांकि तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी सव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है ट्रैक्टर फूलबढ़िया राजवाड़ा के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है इस मामले पर लेकर धमधामिया पहाड़ को लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे थाना प्रभारी मो शाहरुख ने कहा कि ट्रैक्टर को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है मृतक अपने पीछे पति एक बेटे और एक बेटी छोड़ गई हैl
0 Response to "ट्रेक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत "
एक टिप्पणी भेजें