कॉलेज की लापरवाही से बच्चे हुए फेल, अगर समाधान नहीं हुआ कॉलेज में होगी तालाबंदी: एनएसयूआई
बुधवार, 18 सितंबर 2024
Comment
धनबाद:बुधवार को एसएसएनएलटी के छात्रों ने महाविद्यालय का घेराव किया। छात्राओं का नेतृत्व एसएसएनलटी महिला कॉलेज की अध्यक्ष निक्की कुमारी तथा पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने किया । मामला साइकोलॉजी डिपार्मेंट की सभी छात्राओं को 21 में 21 छात्राओं को इंटरनल परीक्षा मे फेल करने का है।पीके रॉय कॉलेज के राज रंजन सिंह तथा एसएसएनएलटी की निक्की कुमारी ने बताया कि सत्र 21-24 सेम 6 साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में 21 छात्राएं अध्यांतर है सेमेस्टर 6 की परीक्षा में सभी छात्राओं आंतरिक परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इसके साथ ही सेमेस्टर 3 के बैकलॉग छात्राओं के साथ भी यही घटना घटी है।सेमेस्टर 2 में जो इंटरनल मार्क्स उन्हें दिया गया था वही इंटरनल मार्क्स दुबारा सेमेस्टर 2 में दिया गया है जिससे उन छात्राओं का रिजल्ट फिर से फेल आया है।कॉलेज में एनएसयूआई के द्वारा घेराव और नारेबाजी करने के बाद कॉलेज प्रबंधन बैक फुट पर आई और साइकोलॉजी डिपार्मेंट की एच ओ डी डॉ नीलू कुमारी ने बताया कि अभी विश्वविद्यालय को सिर्फ ओवरऑल मार्क्स भेजा गया है 5 मार्क्स भेजना बाकी है उन्होंने बताया कि यह मार्क्स अटेंडेंस का है ।
मौके पर उपस्थित गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही करके केवल छात्राओं का एक वर्ष ही नहीं बल्कि पूरा जीवन बर्बाद किया जा रहा है ऐसे ही और मामले सामने आए हैं जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में एब्सेंट कर दिया गया है।परीक्षा विभाग द्वारा लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है परंतु परीक्षा विभाग खुद में कोई सुधार नहीं लाती है अगर ऐसा ही चला रहा तो एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करेगी तथा परीक्षा नियंत्रक को बदलने का मांग करती है।मौके पर एनएसयूआई से गोपाल कृष्णा चौधरी,राज रंजन सिंह,सनी सिंह, निक्की सिंह,प्रिया गुप्ता ,मौसमी कुमारी समेत एसएसएलएनटी की दर्जनों छात्राएं मौजूद थी।
0 Response to "कॉलेज की लापरवाही से बच्चे हुए फेल, अगर समाधान नहीं हुआ कॉलेज में होगी तालाबंदी: एनएसयूआई "
एक टिप्पणी भेजें