-->
सिंदरी में स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई

सिंदरी में स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई



सिंदरी:दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को रोड़ाबांध सिंदरी   में  लोक जनशक्ति पार्टी (  रामविलास )  ने स्वर्गीय रामविलास पासवान  के दूसरी पुण्य तिथि पर झारखंड  प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ के  शैलेंद्र द्विवेदी  ने श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पण किया और उन्हों ने कहा की 
दो साल पहले आज के दिन ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का निधन हो गया था। राजनीति के मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले रामविलास ने खगड़िया के शहरबन्नी से रायसीना तक का सफर तय किया। वे दलितों के नेता थे।
रामविलास पासवान कोई चेहरा नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के एक ऐसे ब्रांड थे, जिसकी यूएसपी कभी खत्म नहीं हुई। कोई भी गठबंधन हो, रामविलास पासवान का सिक्का हमेशा जीत की इबारत लिखता रहा। स्पष्ट कहा जाए तो फेंकी गई राजनीतिक गेंद हमेशा उनके ही पाले में रही। वे पहले से ही भांप लेते थे कि हवा का रुख की ओर है, इस वजह से ही उन्हें राजनीति का मौसम विज्ञानी भी कहा जाने लगा। शहरबन्नी से रायसीना तक का सफर तय करने वाले रामविलास पासवान का राजनीतिक करियर स्वर्णिम रहा है। आज उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूं
जितेंद्र शर्मा,  भोला पासवान,  त्रिभुवन चौधरी , राजन कुमार, चंचल, रविंद्र प्रसाद, नेपाल सूत्रधार ,राहुल कुमार, सुनील कुमार मिश्रा, पतंजलि परिवार के उमाशंकर सिंह ,सुरेश राय,  मौके पर मौजूद थे।

0 Response to "सिंदरी में स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4