सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकल गई कलश यात्रा
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
Comment
पाकुड: पाकुड़ जिला दादपुर
पंचायत स्थित राजीपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना और शारदीय नवरात्र के आगमन पर अध्यक्ष ,मनोज रजवार ,सचिव विष्णु पांडे, कोषाध्यक्ष सदानंद रजवार जी के नेतृत्व में लड़की एवं महिलाओं द्वारा मस्तक पर कलश और नारियल रखकर मंदिर परिसर में यात्रा निकाली गई। नदी में जल भरकर एवं संकल्प मां दुर्गे के संगीत में भजन पर झूमते नाचते गाते हुए । रजीपुर चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची मां दुर्गा के साथ भगवान गणेश कार्तिक भगवान सरस्वती माता श्री विराजमान होती है। कलश स्थापना के साथ पहले दिन की पूजा मां शैलपुत्री की विधि विधान के साथ आराधना की गई। ।
0 Response to "सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकल गई कलश यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें