-->
धनबाद डीटीओ दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी के आवास पर ईडी की छापेमारी रांची में जमीन घोटाला मामले में की गई कार्रवाई

धनबाद डीटीओ दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी के आवास पर ईडी की छापेमारी रांची में जमीन घोटाला मामले में की गई कार्रवाई



धनबाद । धनबाद के परिवहन पदाधिकारी दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी के झाड़ूडीह स्थित देव अपार्टमेंट के आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी। यह कार्रवाई आज सुबह से ही चल रही है। जानकारी के अनुसार धनबाद में वर्तमान में पोस्टेड जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी के धनबाद रांची समेत कई ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है।रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी को मैनेज करने के लिए मांगे गए करीब 6 करोड़ की राशि से जुड़ा है। जमीन घोटाले की जांच में कांके सीओ जय कुमार राम और तत्कालीन नामकुम सीओ प्रभात कुमार सिंह के अलावा धनबाद डीटीओ और कांके के तत्कालीन सीओ सीपी दिवाकर द्विवेदी पर 5.71 करोड़ रुपए में डील करने का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है।बताया जा रहा है कि दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी इससे पहले रांची में अंचल अधिकारी थे। उस समय उन पर जमीन में गड़बड़ी करने के आरोप है। इसी आरोप को लेकर ईडी की टीम आज छापेमारी कर रही है। धनबाद में चंद्रिका दिवाकर द्विवेदी के धनबाद स्थित आवास से कैश और कई कागजात बरामद होने की सूचना मिल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई अभी चल ही रही है। चंद्रिका द्विवेदी से इसके पहले भी कई बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है।

0 Response to "धनबाद डीटीओ दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी के आवास पर ईडी की छापेमारी रांची में जमीन घोटाला मामले में की गई कार्रवाई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4