-->
नगर परिषद प्रशासक शीतांशु  खलखो ने किया पूजा पंडाल का निरिक्षण

नगर परिषद प्रशासक शीतांशु खलखो ने किया पूजा पंडाल का निरिक्षण





सफाई मित्र रात्रि मे भी करेंगे पूजा पंडाल की साफ सफाई:शीतांशु  खलखो




भानुमित्र संवाददाता 


दुमका:दुर्गा पूजा के महापर्व को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की  भांति  इस  वर्ष भी  दुमका नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु  खलखो विभिन्न पूजा पंडाल में निरीक्षण किया। नगर परिषद के सफाईमित्र  को सख्त निर्देश दिया की जल्द से जल्द साफ-सफाई किया जाए। साथ ही लाइट को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया । प्रशासक ने दुर्गा पूजा के अवसर पर दुमका के लोगों  से  अपील  की लोगों  को साफ़  सफ़ाई और नगर में  स्थापित  स्ट्रीट लाइट या पानी से  संबंधित किसी  भी  समस्या  के  लिए नगर  परिषद कार्यालय  में  सम्पर्क  करे  उनका  समाधान  त्वरित  गति  से  किया  जाएगा। सीतांशु ने कहा कि  इस वर्ष दुर्गा पूजा में रात्रि भी सफाई मित्र पूजा पंडाल में साफ सफाई करेंगे। साथ ही नगर परिषद के द्वारा पानी की टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। साफ सफाई पूजा  पंडाल कमेटी को नगर परिषद के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर कुमार प्रियम, सिटी मैनेजर सुमित प्रशांत सोरेन, प्रशांत भारती ,जतिन कुमार, विकास संथालिया एवं पूजा कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे।

0 Response to "नगर परिषद प्रशासक शीतांशु खलखो ने किया पूजा पंडाल का निरिक्षण "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4