-->
नप कार्यालय से बाइक चोरी करते रंगे हाथ धराया युवक,किया पुलिस के हवाले

नप कार्यालय से बाइक चोरी करते रंगे हाथ धराया युवक,किया पुलिस के हवाले

पाकुड़: नगर परिषद कार्यालय से सोमवार को बाइक चोरी करते युवक को कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर का बताया जा रहा है। नगर परिषद के कर्मियों के अनुसार सुपरवाजर कंचन मंडल अपने बाइक को नगर परिषद कार्यालय में खड़ाकर कार्यालय के अंदर गया था। इसी दौरान एक युवक बाइक का हेंडिल लॉक को तोड़कर लेकर भाग रहे थे। इसी क्रम में अन्य कर्मियों की नजर युवक पर पड़ी। कर्मियों के हल्ला करने पर युवक बाइक छोड़कर वीआईपी रोड के तरफ भाग रहा था। नगर परिषद के कर्मियों ने पीछाकर युवक को धर दबोचा। मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। नगर थाना के एसआई बिनोद कुमार पुलिस बलों के साथ मौक़े पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेते हुआ थाना ले आई । हिरासत में लिए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही।

0 Response to "नप कार्यालय से बाइक चोरी करते रंगे हाथ धराया युवक,किया पुलिस के हवाले"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4