-->
सिंदरी विधानसभा आर्य समाज टासरा में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

सिंदरी विधानसभा आर्य समाज टासरा में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई



रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: आर्य समाज तसरा में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक हुआ जिसमें की कांग्रेस,आरजेडी,जेएमएम और माले के करकर्ता मौजूद थे । इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विदेशी सिंह ने की और संचालन माले के वरिष्ट कॉमरेड पुराण सिंह ने की। जो अपने-अपने बुथ में हर घर जाकर चुनाव प्रचार करें। कोई भी गांव ,टोला छूटना नही चाहिए । कैसे भी हो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड चंद्र देव महतो उर्फ बबलू महतो को जीत दिलाने की बात हुई। जिसमे मुख्य रूप से मदन सिंह,पुराण सिंह,विक्की पंडित,राजीव मुखर्जी,दसरथ ठाकुर,अशोक महतो,मोती लाल विश्वकर्मा, मलय महतो,अशोक चंद्र,बिजली देवी,प्रकाश महतो,प्रदीप महतो,माहिर मंडल,रामू मंडल,राजेश महतो,संतोष सिंह,पशु राम सिंह,विरेंची महतो,अमर सिंह,रमेश जिंदल,विदेशी सिंह,राजेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे

0 Response to "सिंदरी विधानसभा आर्य समाज टासरा में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4