-->
पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए शनिवार से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा चालू है। पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है। 

रविवार को समाहरणालय के प्रथम तल पर बने फैसिलिटेशन सेंटर में एडीएम लॉ एंड आर्डर  पियूष सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी  आलोक कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त  प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित है।

इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, गोल्फ ग्राउंड, डिस्पैच सेंटर, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप 3 तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर तक और दूसरे चरण के लिए 12 से 19 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

0 Response to "पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4