इनमोसा प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक तकनीकी से 17 सूत्री मांगो पर किया मीटिंग
शनिवार, 7 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: शनिवार को को कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा का एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक तकनीकी श्री संजय कुमार सिंह से 17 सूत्री मांगों पर एजेंडा मीटिंग किया। 17 सूत्री मांगों में सभी समितियां में इनमोसा की भागीदारी सुनिश्चित करने, माइनिंग तकनीकी में बदलाव को देखते हुए माइनिंग सरदार एवं ओवरमैन को आईआईसीएम रांची में ट्रेनिंग देने, रेस्क्यू ट्रेड सुपरवाइजर के करियर ग्रोथ के लिए सेपरेट कैडर स्कीम बनाने, रेस्क्यू ट्रेड सुपरवाइजर को चार्ज अलाउंस देना, रेस्क्यू स्टेशन एवं रेस्क्यू रूम के नवीनीकरण के साथ साथ रेस्क्यू अलाउंस को रिव्यू करना और मुनीडीह लोंगेवाल का चार्ज अलाउंस को कमेटी बनाकर रिव्यू के लिए कमेटी गठित करना, सभी मीनिंग सुपरवाइजर के लिए ड्रेस कोड जारी करना, माइनिंग सुपरवाइजर की कमी को जल्द से जल्द भरने, खदानों में डी जी एम एस द्वारा निर्गत गाइडलाइन का पालन करने, कंपनी स्तरीय माइनिंग सुरक्षा सेमिनार आयोजित कराने, खदानों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एमडीओ मोड से संचालित खदानों में नियंत्रण पदाधिकारी की रूपरेखा स्पष्ट करने आदि विषयों पर वार्ता हुई।कुश कुमार ने अवगत कराया की इनमोसा द्वारा एजेंडा नोट पत्रांक के माध्यम से निदेशक तकनीकी को दिया गया था एवं इस आधार पर निदेशक तकनीकी ने पत्रांक देकर के इनमोसा के केंद्रीय पदाधिकारी को वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि वार्ता में सभी मांगों पर विचार करने पर सहमति बनी है एवं जल्द से जल्द मिनट्स के द्वारा सभी मांगों का निवारण किया जाएगा। कुश कुमार ने कहा कि निर्धारित उत्पादन एवं सुरक्षा लक्ष्य के प्रति इनमोसा वचनबद्ध है और उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। निदेशक तकनीकी ने उपस्थित सभी इनमोसा प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ करते हुए कहा कि कंपनी लगातार प्रगति की ओर है और इस पर इनमोसा की भागीदारी अहम है। प्रतिनिधि मंडल में अजीत सिंह,विजय यादव,अशोक कनौजिया,महेश प्रसाद चौहान,यशवंत कुमार सिंह,जयनन्दन पासवान शिव शंकर महतो,मिहिर रजवार, रंजीत,अवधेश यादव, सूरज चौहान, बालेश्वर पंडित,शंभू पासवान, रविकांत गुप्ता,शंभु चौहान, परवेज अख़्तर, राकेश सिन्हा,अरविंद सिंह,रंजय सिंह नागेंद्र सिंह, आदि थे।
प्रबंधन की ओर से निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक कल्याण एस के सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक मनोज कुमार,डीटी टू टी, एस एस. के. सिंह, आर. के. शाह, किशोर यादव आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "इनमोसा प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक तकनीकी से 17 सूत्री मांगो पर किया मीटिंग "
एक टिप्पणी भेजें