555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_
शनिवार, 7 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए कलियासोल के अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने अवैध ढंग से बालू का परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त किए। ट्रैक्टरों पर लगभग 555 सीएफटी बालू लदा था। किसी भी ट्रैक्टर के पास परिवहन चालान नहीं था।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह लगभग 5.15 बजे अंचल के होमगार्ड अरविंद यादव, मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, रामापति कुमार, प्रवेश कुमार मंडल तथा कालुबथान ओपी के आरक्षी अरुण कुमार महतो, पंकज कुमार महतो के साथ बलियापुर पतलाबाड़ी रोड में छापामारी अभियान चलाया। अभियान के तहत बलियापुर पतलाबाड़ी रोड में बालू लदे 6 ट्रैक्टर को परिवहन करते पाया गया। टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।
अंचल अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 बी.ई. 6883, जेएच 10 बी.जे. 1591 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर पर 95 - 95 सीएफटी तथा ट्रॉली संख्या जेएच 10 बी.ए. 1131, ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 ए.जी. 9804 एवं जेएच 10 बी.एल. 3894 पर 90 - 90 सीएफटी बालू बिना परिवहन चालान के पाया गया।
सभी ट्रैक्टरों के विरुद्ध जे.एम.एम.सी. नियमावली, 2004, के नियम 54 के तहत जुर्माना हेतु कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "555 सीएफटी बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त_बिना चालान कर रहे थे परिवहन_"
एक टिप्पणी भेजें