बालू का अवैध परिवहन करने प्रशासन की बड़ी करवाई, 7 ट्रक जप्त, ड्राइवर फरार
शनिवार, 14 दिसंबर 2024
Comment
अमड़ापाड़ा : अंचल क्षेत्र के रांगा टोला के समीप बालू का अवैध परिवहन कर रहे बालू लदे 7 एलपी ट्रक को अंचलाधिकारी औसफ अहमद खान और थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा के द्वारा छापेमारी कर जप्त की गई। सभी गाड़ियों को अंचल परिसर में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई अवैध बालू लदे ट्रक परिवहन किए जा रहे हैं, इसके पश्चात छापेमारी कर ट्रक को जप्त किया गया। मौके से सभी ड्राइवर फरार हो गए, जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद खनन पदाधिकारी अमड़ापाड़ा पहुंचे और सभी ट्रक पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन अवैध बालू परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की कार्रवाई में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अधिकारी इस मामले में शामिल बड़े मछलियों को पकड़ पाएंगे या नहीं। बताते चले अवैध खनन और परिवहन पर उपायुक्त पाकुड मनीष कुमार काफी सख्त है,उपायुक्त ने जिले के सभी अधिकारियों को अवैध परिवहन,खनन न हो इसके लिए साफ साफ निर्देश दिया हुआ है। पकड़े गए गाड़ी ,डब्लू बी 65 डी /7772 –16 चका, जेएच – 15 टी /8081 –14 चका ,जेएच 18 एम /3126 ,16 चका, बीआर 10 जिबी / 2717 –14 चका, डब्लू बी 65 सी/4634 –14 चका, बीआर 10 जिबी /4910 –16 चका एवं डब्लू बी 65 डी 7186 –16 चका है।
0 Response to "बालू का अवैध परिवहन करने प्रशासन की बड़ी करवाई, 7 ट्रक जप्त, ड्राइवर फरार"
एक टिप्पणी भेजें