-->
जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान रहेगा: एनएसयूआई

जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान रहेगा: एनएसयूआई


धनबाद: शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में धनबाद जिला के रणधीर वर्मा चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है इसके विरोध में पूरे देश भर में एनएसयूआई संगठन के द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है और अपना विरोध जताया जा रहा है।प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि जिस संविधान के बदौलत आज अमित शाह गृह मंत्री बनकर बैठे हुए हैं उसे संविधान के जनक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का इस प्रकार का उपहास उड़ाना इनकी मानसिकता को दर्शाता है कि यह लोग देश को तानाशाही की ओर ले जाना चाहते हैं और हमारे महापुरुषों का अपमान करके हमारे संविधान और भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, अमित शाह को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और उनके माफी मांगने तक हम लोग इसी प्रकार आंदोलनरत रहेंगे।मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, प्रदेश सचिव रवि पासवान, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव तबरेज खान, पूर्व झरिया विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, धनबाद नगर अध्यक्ष सनी सिंह, गुरु नानक कॉलेज अध्यक्ष अनिकेत कुमार, विशाल रोहित पीके रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष अमन पासवान, अरुण दास, सोहेल अली, रोहित मंड, देवांश कुमार, विशाल कुमार,सूरज सिंह समेत दर्जनों एनएसयूआई नेता मौजूद थे।

0 Response to "जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान रहेगा: एनएसयूआई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4