मंदिर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार ,गया जेल
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर के शाकंभरी मंदिर से हुए लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है , थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक हरिदेव प्रशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मंदिर में हुए चोरी मामले में त्वरित करवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नल पोखर निवासी सोनु अंसारी - 19 वर्ष पिता-युनुस असारी ,रिकू अंसारी - उम्र 26 पिता- युनुस असारी एवं असलम अंसारी उम्र 27 वर्ष पिता - तजमुल अंसारी सभी नलपोखर, थाना- पाकुड़ नगर जिला पाकुड़ को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार आरोपी के घर से आभूषण का गला हुआ 250 ग्राम चांदी के अंश बरामद हुई है पुलिस का दावा है कि मंदिर में चोरी मामले में इनलोगों का संग्लिप्ता बताया है, इस मामले में अन्य आरोपी फरार चल रहे है। जिसको चिन्हित कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, बता दे कि चोरी मामले में लोगों में काफी आक्रोश था, गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार लगाई गई थी, जिसको लेकर पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
0 Response to "मंदिर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार ,गया जेल"
एक टिप्पणी भेजें