युवा नेता जितेन्द्र शर्मा ने विधायक को सिंदरी की समस्याओं से अवगत कराया।
रविवार, 8 दिसंबर 2024
Comment
सिंदरी:भाकपा माले के युवा नेता जितेंद्र शर्मा और डॉ त्रिभुवन चौधरी के नेतृत्व में नव निर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो को मिठाई खिलाकर माला पहनाया गया जिसके बाद सिन्दरी में बेरोजगारी और सिन्दरी के विकास के लिए बाते हुए विधायक बबलू महतो ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान हम लोग सिन्दरी विधानसभा में जरूर करेंगे डॉ त्रिभुवन चौधुरी. भाकपा माले युवा नेता जितेंद्र शर्मा.मोहम्मद इम्तियाज. राजेश पासवान. अभिजीत. सोनू. अजय पासवान. सरवन मौजूद थे
0 Response to "युवा नेता जितेन्द्र शर्मा ने विधायक को सिंदरी की समस्याओं से अवगत कराया।"
एक टिप्पणी भेजें