चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि विधानसभा आम चुनाव, 2024 सफलता पूर्वक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। ऐसे में सभी मतदाताओं, अधिकारियों, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, मीडिया कमियों, सभी सुरक्षा बलों, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को आभार और धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा। विधानसभा आम चुनाव 2024 में पाकुड़ जिला सारे पारामीटर में पाकुड़ अव्वल रहा। सारे कार्य शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न हुआ। इसके लिए आप सभी की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम ही है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
0 Response to "चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें