-->
सेंट्रल कोल्डफील्डस लिमिटेड कॉपरेटिक सामाजिक कॉपरिटेक का आयोजन किया गया।

सेंट्रल कोल्डफील्डस लिमिटेड कॉपरेटिक सामाजिक कॉपरिटेक का आयोजन किया गया।

भानुमित्र संवाददाता।

हजारीबाग चुरचू सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड की कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) योजनान्तरर्गत समेकित सामुदायिक विकास परियोजना - उत्थान' चुरचु, हजारीबाग के क्रियांवयन संस्था : बाएफ लाइवलीहुड्स - झारखण्ड के द्वारा प्रखण्ड अंतर्गत कुल 09 गांवों में संचालित कार्यों का निरीक्षण बाएफ के क्षेत्रिय निदेशक राकेश कुमार वारियर एवं क्षेत्रिय तकनिकि पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी के द्वारा किया गया I उनके द्वारा ग्राम - चरही, कजरी, पीपरा,चनारो ग्रामों के किसानों के खेत में योजना अंतर्गत लगाये गये वाडी, उच्च मुल्य वाली फसल, फुल की खेती, उन्नत कृषि इत्यादि से मिलकर उन्होने किसानो की समस्याओं को सुना साथ हीं समस्याओं का समाधान का उपाय बतायेI उक्त निरेक्षण के दौरान अजीत कुमार सिन्ह, बाएफ परियोजना प्रभारी, राजीव कुमार राय, बाएफ जिला प्रभारी सह कृषि अधिकारी, बबलु कुमार पासवान बाएफ केंद्र प्रभारी समीना प्रवीण, वसीमा खातून, वीणा कुमारी बाएफ सी.आर.पी.एवं योजना से लाभांवित किसान कुलदीप कुमार, फुलेश्वर जी, शम्भु सिन्ह इत्यादि लोग मौजुद थे I

0 Response to "सेंट्रल कोल्डफील्डस लिमिटेड कॉपरेटिक सामाजिक कॉपरिटेक का आयोजन किया गया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4