जिला स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
Comment
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन संबंधी दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी बीईईओ, बीपीओ को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में अनुश्रवण करते हुए शत प्रतिशत नामांकन एवं बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि लाने का निर्देश दिया।
साथ ही निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पी.एम.पोषण योजना का क्रियान्वयन हेतु विद्यालय को राशि समय पर भेजने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया। मध्याह्न भोजन योजना संचालित सभी विद्यालयों के द्वारा दैनिक कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना का चावल विद्यालय में ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विभाग द्वारा उपलब्ध मेनु के आधार पर विद्यालय में मध्याह्न भोजन संचालित किया जाना है। अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बच्चो को सप्ताह में दो दिन अंडा एवं सप्ताह में रागी का लड्डु एक दिन (बुधवार) निश्चित रूप से देने का निर्देश दिया गया। पाकुड़ जिले के लिए कुल 212 विद्यालयों के किचेन-सह-स्टोर की मरम्मति का कार्य कराने हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। मरम्मति का कार्य 201 विद्यालय पूर्ण हो चूका है। शेष 11 विद्यालय का मरम्मति का कार्य यथाशीध्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
0 Response to "जिला स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें