-->
कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने किया जाम

कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने किया जाम

अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा पंचायत अंतर्गत टोल टैक्स के पास लगभग 10 गांव के लोगों ने कोयला ढुलाई गाड़ी लगभग 6 घंटा जाम किया गया। वहां का ग्रामीणों का कहना है जब तक बिजीआर कंपनी यहां के ग्रामीणों का बात नहीं मानेंगे तब तक जाम नहीं छोड़ेंगे । ग्रामीणों का कहना है बीजीआर कंपनी पहले आश्वासन दिए थे जब कोरिया साइड दुमका कोयला ढुलाई शुरू हो जाएगा तब यहां के ग्रामीणों का गाड़ी ट्रांसपोर्टिंग में दिया जाएगा जब कोरिया साइड चालू हुआ एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी वहां का ग्रामीणों का गाड़ी नहीं चलने दे रहे हैं इससे कॉल प्रभावित इलाके के जितने भी गाड़ी मालिक ट्रांसपोर्टिंग थे सब ने मिलकर रोड जाम किया गया ग्रामीणों ने भानुमित्र संवाददाता से बात करते हुए बताया कि कंपनी अपने मनमानी हिसाब से वाहन चलता हैं वहां के ग्रामीणों को जो हक अधिकार मिलना था वह अब नहीं मिल पा रहा है वहां के ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग का भी गाड़ी है वह लोग भी दुमका साइड में गाड़ी चलाना चाहते हैं जो अब तक कंपनी के द्वारा उन ग्रामीणों का गाड़ी एलाऊ नहीं किया गया है जाम का सूचना मिलते ही सीडीपीओ महेशपुर विजय कुमार जाम स्तल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहां अगर ऐसी बात है तो कंपनी के पास आपलोग का हित में ही बात रक्खा जाएगा, फिलहाल जाम को छोड़ दिया जाए। सीडीपीओ बात को ग्रामीणों ने मान लिया और जाम को क्लियर किया गया ।

0 Response to "कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने किया जाम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4