-->
अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी हुवे उड़ीसा रवाना।

अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी हुवे उड़ीसा रवाना।

भानुमित्र संवाददाता।
बड़कागांव कर्णपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो के द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से खो-खो  प्रतिभागियों को फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालसोर उड़ीसा के लिए रवाना किया गया।जिसमें जे.जे. कॉलेज, झूमरी तिलैया जुबली कॉलेज भुरकुंडा, अन्नंदा महाविद्यालय एवं कर्णपुरा महाविद्यालय से विशेष प्रशिक्षण शिविर से विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिन्हें उड़ीसा में 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक होने वाले अंतर विश्वविद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इन प्रतिभागियों को कर्णपुरा महाविद्यालय में खो-खो का खेल प्रशिक्षण चल रहा था उसके समाप्ति के पश्चात उन्हें जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इस आयोजन में ईस्ट जोन टूर्नामेंट में कुल 41 विश्वविद्यालय के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिनमें से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों के दल को कर्णपुरा महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रोफेसर ऋतुराज दास उड़ीसा लेकर जा रहे हैं। मौके पर सचिव  टूकेश्वर प्रसाद ,प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो ,पूर्व विधायक  लोकनाथ महतो, डॉक्टर बालेश्वर महतो, प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो सुरेश महतो, प्रोफेसर फजरूद्दीन, प्रोफेसर अनु कुमारी, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रो ललिता कुमारी, डॉ चंद्रशेखर राणा ,प्रो  लालदेव महतो, नेमधारी राम अनिता कुमारी, छात्र-छात्राओं में राहुल कुमार शिवम कुमार दिलचंद सतीश रॉकी, नमिता कुमारी, सीता, बबीता ,पूजा, मधु ,श्वेता के अलावा छात्र छात्राएं ने भी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

0 Response to "अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी हुवे उड़ीसा रवाना।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4