अरविंदो सोसायटी सिंदरी द्वारा संचालित स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी : अरविंदो सोसायटी सिंदरी द्वारा संचालित चिल्ड्रेस स्कूल में बुधवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के तहत नंगे मुन्ने बच्चे बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में अभिभावक माता पिता ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता अंबुज मण्डल ने स्कूल के विकास के साथ बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना किया एवं स्कूल संचालक अतानु भट्टाचार्य तथा शिक्षिकाओं के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया।
आयोजन में स्कूल प्रभारी अतनु
भट्टाचार्य,शिक्षक
सह-समन्वयक निवेदिता, रौशनी ,अनामिका
, शिवानी, वंदना
सीमु, अनुराधा, शीला, ज़किया, मंजू
ललिता, प्रतिमा के साथ अध्यक्ष अंबुज मंडल, गुंजा,सचिव
, पी कुमार ,सपन डे आदि सहयोगी रहे।
0 Response to "अरविंदो सोसायटी सिंदरी द्वारा संचालित स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन"
एक टिप्पणी भेजें